पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के श्रीकोट गांव निवासी नैन्सी थपलियाल ने कड़ी मेहनत व लग्न के बूते भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है, नैन्सी की इस उपलब्धि सें पूरे गांव में जश्न का माहौल है। नैन्सी थपलियाल ने पिता ग्रामीण निर्माण विभाग पौड़ी में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके पिता का नाम अशोक कुमार थपलियाल है। नैन्सी थपलियाल की माता सरिता थपलियाल पाबौ के राउप्रावि रिशी में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।
नैन्सी का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था, इसके लिए उन्होंने स्कूली दिनों से ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई पूरी की, एक साल के प्रशिक्षण के बाद चेन्नई में नैन्सी थपलियाल की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई, जिसके बाद उसे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिल गई गई।