पिथौरागढ़ : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है। परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में टॉप करने वाली प्रियांशी रावत पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के गणाईगंगोली तहसील के बांसपटान निवासी हैं और जेबीएस इंटर कालेज गंगोलीहाट की छात्रा हैं। प्रियांशी रावत ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया है। प्रियांशी ने रिकॉर्ड 500 में से 500 अंक लाकर प्रदेश में टॉप कर पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। प्रियांशी की सफलता के बाद उनके परिवार और स्कूल सहित क्षेत्र वासियों में ख़ुशी की लहर है।
बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है। 12वीं में टॉप करने वाले पीयुष खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा से हैं। वहीं, कंचन जोशी सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा हैं, पियूष और कंचन संयुक्त रूप से 12वीं के टॉपर रहे हैं।