उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग की द्वारा जारी अलर्ट का असर देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी चमोली, रुद्रप्रयाग बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऊँचे इलाकों में बारिश और बर्फ़बारी चल रही है जिसके चलते मैदानी इलाकों में भी मौसम ठंडा हो गया है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपद में हल्की बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी हरिद्वार ,टिहरी, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत जिले में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया था।
मौसम विभाग ने कल भी राज्य के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फ़बारी होने की संभावना जताई है वहीं, 08 फरवरी से 10 फरवरी तक राज्य के कई जनपदों के 3500 मीटर व उससे अधिक उचाई वाले क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।