देहरादून:- जल्द ही देहरादून अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा इस हवाई अड्डे को बनने मे लगभग 5 से 6 साल का समय लगेगा । इस एयरपोर्ट के लिऐ 266.27 एकड़ जमीन की और जरूरत है।
ऐयलपोर्ट एथोरिटी ने राज्य सरकार को भूमि का प्रस्ताव भैजा है । साथ ही संम्बन्धित जमीन की माप होना भी शुरू कर दिया गया है ।
एयरपोर्ट अथोरिटी के मुताबित श्रषिकेश मार्ग पर चौडाई मे 75 मीटर जमीन चाहिऐ।
टिहरी से विस्थापित कुछ घरों को भी फिर से विस्थापित करना पडेगा । रिपोर्ट के मुताबित ऐयरपोर्ट के लिऐ अधिकत्तर जमीन वन विभाग की ली जाऐगी। 20 एकड़ क्षेत्र पार्किंग ओर साईट ऐरिया डेवलापिंग मे लगेगा वहीं 155 एकड जमीन रनवै के लिऐ अधिकृत होगा।
बाजार ओर मुख्य सडकों पे इसका कोई असर नही होगा.
फिलहाल डोईवाला तहसील प्रशासन ने एयरपोर्ट को दी जानी वाली जमीन की रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है ओर नाप-जोख का काम भी शुरू कर दिया गया है।
तहशील प्रशासन यह रिपोर्ट देहरादून जिलाधिकारी को भेजेगा ओर वहां से यह रिपोर्ट शासन को जाऐगी।
देखना होगा इस कार्य के लिऐ कितनी अटकलों का सामना करना पड सकता है.
इस ऐयरपोर्ट के अंतरराष्टीय होने पर उत्तराखण्ड को बहुत बडा फायदा होगा। इस मामले मे ताजा बीजेपी सरकार ने भी इस बात पर जोर दिया है कि देहरादून को हम विश्व अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप मे विकसित करेंगे जिससे उत्तराखंड मे पर्यटन को बढ़वा मिलेगा।
')}