राजकीय प्राथमिक विद्यालय बष्टि बसुकेदार के छात्र छात्राओं ने डीएम मंगेश घिल्डियाल के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को अपने स्कूल की जर्जर स्थिति पर ख़त लिखा। जिसके बाद मुख्यमंत्री जी ने अब संज्ञान लिया है सम्बन्धित स्कूल की जांच कर उसपे तुरंत कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं।
बच्चों ने पत्र में अपने स्कूल की छत को कई जगह पर टूटी हुई बाताया बच्चों ने लिखा कि हमारी स्कूल छत कई जगह टूटकर गिर रही है। जिससे हमें पढ़ाई करने भी डर लगता है बच्चों का कहना था कि कई बार इस बारे में अधिकारियों से बात की जा चुकी थी और अखबार में भी छपवाया गया था। लेकिन किसी ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया।
कृपया करके हमारे स्कूल को सही करवाएं नहीं तो हमारी जान को खतरा है। ज्ञात हो कि रुद्रप्रयाग के डीएम अपने क्षेत्र के लगभग सभी छोटे बड़े स्कूलों का निरिक्षण करते रहते हैं यहां तक कि वो इस दौरान बच्चों को पढ़ाने से भी नहीं चुकते हैं। डीएम साहब का प्रयास ही है कि जिले में पढ़ाई के स्तर में सुधार की आशंका को नयें पंख मिल गए हैं । मुख्यमंत्री जी के संज्ञान लेने पे स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री जी का धन्यबाद किया है।
यह भी पढ़ें-बैरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी उत्तराखंड में 2300 पदों के लिए नौकरियों की बहार ')}