गांव लस्याल बासर पटटी टिहरी गढ़वाल के शिवराज बिष्ट पुत्र देव सिंह बिष्ट पिछले 3 सालों से लापाता हैं
उनकी उम्र 31 साल की है ओर वो दिल्ली मे किसी होटल में जोब कर रहे थे। कुछ समय बितने पर उनकी तरफ से फोन नही आया तो परिवार में उनको लेकर चिन्ता होने लगी घरवाले यही सोचकर रोज इंतजार करते रहे कि आज शिवराज की कोई शुद आऐगी लेकिन 3 साल से शिवराज का ना कोई फोन आया ओर ना ही कोई संदेश। शिवराज के घरवालों ने तो घुमसुदगी की रिपोर्ट तक नही लिखाई बस यह सोचकर कि ऐकदिन वो घर लोटकर आऐगा। शिवराज की 3 साल की बेटी है
बेटी का नाम आकृति है। उनकी पत्नी सावित्री गांव मे रहती हैं । बस ऐक टक वो अपने पत्ति का इंतजार करती है ।
उनके भाई प्रलाद बिष्ट ने उनकी बहुत खोजबीन की लेकिन उनका कोई शुराग नही मिला।
सबके लिऐ यह पहली बनकर रह गयी कि आखिर शिवराज गया कहां है?
अगर आप लोग इस खबर को पढ़ रहे हैं तो पीलिज शिवराज बिष्ट तक ये खबर पहुंचाने की कोशिश करें
ऐक बेटी को अपने पापा से मिलना है क्या वाकई शिवराज घरद्वार भूल गया है ? या शिवराज के सात क्या हुआ कि वह लापता है। घरवाले उसकी बस खबर जानने को बैताब हें
शिवराज की पत्नि का भी रो रो कर बुरा हाल है कब तक एक परदेशी का इंतजार किया जाऐगा सोचिऐ क्या गुजर रही होगी उनकी फेमली पर।
पीलिज इस पोस्ट को शेयर कर शिवराज को डूंडने मे मदद करें।
पीलिज इस खबर को शेयर जरूर कीजिऐ ओर यदि आप शिवराज के बारे मे जानते हैं तो इन न0. पे काॅल करके बताऐं
+917248641849, +918639141785 ')}