उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे हर किसी ने हैरत में डाल दिया बारिश की वजह से नाला उफान पर था इसमें नाले को पार करते करते कार बुरी तरह फंस गयी और नाले में बहने लगी जब लोगों ने देखा कि कार कोई है तो हंगामा मच गया लोग आसपास के जुटने लगे जिसमे एक ड्राईवर और एक लड़की थी। पानी का स्तर लगातार बाद बढ़ रहा था। जब तक आपदा टीम पहुँचती लोगों ने दोनों का रेश्क्यु का काम शुरू कर दिया।
पहले तो लकड़ी की पगडण्डी से कार तक रस्सी पहुंचाई गयी और फिर लड़की को जब वापिस पगडण्डी से लाया जा रहा था तो उसी समय वो नाली में जा गिरी, और बहने लगी यह देखते ही 2-3 युवकों ने जान की परवाह किये बगैर नाले में छलांग लगा दी और लड़की को बहने से बचा लिया इसके बाद रस्सी के सहारे लड़की को बहार निकला गया उसके बाद अन्य सभी लोग बाहर निकल आये।
यह भी देखिये-वीडियो: पम्मी नवल जी का ये गाना मचा रहा धूम, ‘मेरी मैत्यों की आम डाली’ आपने देखा क्या?
किसी किसी तरह की चोट भी नहीं आई घटना के बाद लड़की ने युवकों का आभार व्यक्त किया गौरतलब है कि आये दिन देहरादून में नालों पर प्रयाप्त पुल नहीं हैं कभी-कभी सॉर्ट कट मारने के चक्कर में लोग भी अपनी जिन्दगी खतरे में दाल देते हैं।
घटना रायपुर स्थित नालापानी की है रविवार साम को करीब 5बजे कार चालक ने नाले की पार करने की कोशिश की और वह कार समेत समेत बहने लगे। इस घटना के बाद चालक ने बड़ा सबक सीखा रायपुर निवासी दीपक भट्ट ने बताया कि युवकों का कार्य साहस से भरपूर था नाला इतना उफान मार रहा था कि कोई हिम्मत नहीं कर सकता था इस विडियो के माध्यम से मानवता को एक सन्देश गया है आप भी देख लीजिये केसे इस रेस्क्यू के इन बहादुर युवकों ने अंजाम दिया-
https://youtu.be/qiZbpiMrr7E ')}