‘तेरी याद औंदी मैं तें रुलौन्दी’ आस्था नौटियाल की आवाज में गीत यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ है। यह एक मार्मिक खुदेड़ गीत है जिसे बबली उनियाल सकलानी ने लिखा है और सागर शर्मा का संगीत है। लोग जमकर गीत की सराहना कर रहे हैं। आस्था 14 साल की हैं और बचपन से ही गाने का शोक रखती हैं उनके गाने इससे पहले भी आपने सुने होंगे। आप भी आस्था नौटियाल का नया गाना जरूर देखें और शेयर करके हौसला बढ़ाएं-