अजबपुर फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय अचानक एक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सेना के जवान नरेश कुमार गुरुंग (25) की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी उनकी पत्नी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई।
खबर के अनुसार, बुधवार दोपहर को नरेश गुरुंग निवासी दूधली नागल, डोईवाला किसी काम से आईएसबीटी जा रहे थे, फ्लाईओवर पर अचानक ही संतुलन बिगड़ने के चलते उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, नरेश के सिर पर गंभीर चोटें आई, वहीं उनकी पत्नी भी घायल हो गई, नरेश कुमार गुरुंग और ज्योति गुरुंग कैलाश हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, एक साल पहले दोनों की शादी हुई थी, जवान इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था, ऐसा प्रतीत होता है कि वे तेज गति से चल रहे थे जिससे उन्होंने नियंत्रण खो दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई। जवान ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन डिवाइडर से टकराने के कारण वह टूट गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी ज्योति के हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है।
')}