खंडूरी सरकार के समय का बना मीडिया सेंटर एक साल के बाद नए रूप में फिर से खोल दिया गया है, पिछली हरीश रावत सरकार ने इसे चुनाव के 5 महीने पहले ही बंद करवा दिया था। क्योंकि उस वक्त इसे आधुनिक रूप में बनाने की दरकार थी अब यह मीडिया सेंटर पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इसका उद्घाटन कर इसे पत्रकारों को सौंप दिया है बता दें कि मीडिया सेंटर में पत्रकार ठीक से काम कर सकें, इसके लिए लगभग 8 कंप्यूटर लगाए गए हैं। साथ ही पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था और अधिकारियों के लिए केबिन भी इस मीडिया सेंटर में बनवाए गए हैं।
सचिवालय में बने इस मीडिया सेंटर में मिलनी वाली सुवधाओं से पत्रकारों को काफी सहूलियत मिलेगी। आपको बता दें कि खबरों के आदान-प्रदान के लिए सचिवालय में खंडूरी सरकार के दौरान इस मीडिया सेंटर को बनवाया गया था। जो कि पिछले एक साल से जादा समय से बंद पड़ा था। ')}