हरिद्वार की अदिति ने UPSC 2023 की सिविल परिक्षा पास कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अदिति ने यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में 247वीं रैंक हासिल करने में सफल रहीं। यह सिर्फ अदिति के लिए ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। अदिति के भाई असिस्टेंट कमिश्नर हैं, अपने भाई से प्रेरणा लेकर अदिति ने कड़ी मेहनत के दम पर सिविल परीक्षा में सफलता हासिल की। परिवार में बचपन से ही पढ़ाई का अनुकूल माहौल था जिससे अदिति ने कम उम्र में ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया और आखिरकार उसे हासिल कर लिया।
बता दें कि इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के अंतिम परिणामों में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद जनवरी-अप्रैल 2024 में व्यक्तित्व परीक्षण के लिए 2846 उम्मीदवारों के साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। साक्षात्कार के बाद नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है।