देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आये है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है। ऋषिकेश एम्स के वायरोलॉजी लेब के नर्सिंग स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है, स्वास्थ्य महानिदेश डॉ. अमिता उप्रेती ने यह जानकारी दी है। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी ने तीन दिन पूर्व बुखार की शिकायत की थी। इस पर उसका सैंपल लिया गया था।
यह भी पढ़ें-जमकर हुई बारिश, देहरादून में मौसम हुआ सुहावना
ड्यूटी के दौरान वह किस-किस के संपर्क में रहा, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। 22 वर्षीय कर्मचारी ऋषिकेश के बापू ग्राम स्थित 20 बीघा क्षेत्र में रहता है। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिस गली में संक्रमित व्यक्ति मिला है वहां बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। इस क्षेत्र को लोगों की आवाजाही के लिए बंद किया जा रहा है। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ क्षतिग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति काबू में है, ऋषिकेश-देहरादून में दो नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है देहरादून कोरोना मामलों के लिए रेड जोन शामिल है। दो दिन पहले देहरादून में कोरोना का एक मरीज सामने आया था, जो 17 दिन कोरेन्टाइन में रहने के बाद पॉजिटिव भी पाया गया। देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गई है।