उत्तराखंड में लम्बे समय से हो रही बारिश का इन्तजार अब खत्म होने जा रहा है, मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी के अनुसार, प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में भारी बर्फ़बारी और शीतलहर की संभावना है जिसे देखते हुए राज्य आपातकालीन केंद्र द्वारा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट पर रहते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाए के निर्देश दिए है। अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बने रहने, मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करने, हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन अनुमति न देने और आपदा संबधी उपकरणों के साथ अर्लट रहने को कहा गया है। किसी भी आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के टोल फ्री नंबर-1077, 01372-251437, 7830839443, 7055753124, 9068187120 या 7579004644 पर तत्काल दी जाए।
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फ़बारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी की साय/रात्रि से 01 फरवरी की साय के दौरान उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के 3000 मीटर व इससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के 2500 मीटर व इससे अधिक ऊँचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।
देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र के लोखंडी में भी बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। बर्फबारी होने से जहां बागवानों के चेहरे खिल उठे। वहीं, पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई।