अल्मोड़ा: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का कहर जारी है, अभी कुछ दिनो में यह दूसरी दुःखद घटना घटी है। रविवार साम चौखुटिया ब्लाक के बमनगाँव जोशी बाखली निवासी स्व. तारा दत्त जोशी की पत्नी गोबिंदी देवी (72) को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया, घटना साम 6 बजे की बताई जा रही है घर के आंगन में काम से आई गोविंदी देवी पर अचानक ही गुलदार ने हमला कर दिया।
जैसे ही बाघ गोविंदी देवी पर झपटा, उसी समय घर में मौजूद उनकी बहू और बच्चों ने हो हल्ला कर 50 मीटर घसीटने ने बाद बमुश्किल अपनी जान पर खेलकर अपनी सास को छूटा पाए, लेकिन गोविंदी बच नहीं सकी। प्रशासन व वन विभाग की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है। घर में गोविंदी देवी अपने बेटे ललित मोहन व बहू के साथ रहती थी। इस तरह की घटनाएं हर दिन बढ़ती जा रही हैं। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहोल बना हुआ है।
वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड ने पहले ही महाकालेश्वर बैल्ट अंतर्गत ग्राम पंचायत बमनगांव क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके लिए गैरसैंण के मशहूर व माहिर शूटर लखपत सिंह को अधिकृत किया गया था, लेकिन इससे पहले ही क्षेत्र में दूसरी घटना से दहशत बढ़ गई है विदित हो बमनगांव के तोक गांव पुरिया गजा में बीते 17 दिसंबर की सुबह घास काटने के दौरान गुलदार ने जसोद सिंह की पत्नी हीरा देवी को निवाला बना लिया था।
इधर अभी भी गुलदार बमनगांव के आसपास सक्रिय है। रविवार को दिन में उसे सीमापानी व दड़माड़ गांवों के आसपास देखा गया। जबकि रात को लगातार गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दे रही है।
')}