आज देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी(आइएमए)पासिंग आउट परेड में उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के अमन रमोला भारतीय सेना में अफसर बने। जिस मेहनत, लगन और हौसले से उन्होंने ये मुकाम पाया है वह सभी के लिए प्रेरणा दायक है। चिन्यालीसौड़ बधान गाँव के रहने वाले अमन ने बड़ी-बड़ी बाधाओं को पार कर सेना में अफसर बनने के सपने को पूरा किया।
पिता स्व.राकेश रमोला के दिवंगत होने के बाद माता यशोदा रमोला की देख में अपनी पढ़ाई पूरी की, उनकी 8 वीं तक की पढ़ाई भागीरथी विद्या मंदिर में हुई उसके बाद बलूनी क्लासेज से कोंचिंग करने के साथ पढ़ाई करते रहे और IIT की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए, लेकिन मन में देश के लिए कुछ करने का सपना था और फिर NDA की परीक्षा पर फोकस लगा दिया, तमाम मुश्किलों को पार कर वे NDA में सलेक्ट हुए कड़ी ट्रेनिंग के बाद सेना का अभिन्न अंग बन गए।
अमन ने पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरे तो वे पल उनकी माता के लिए बड़े अनमोल खुशी के पल थे। मां ने बेटे को हमेशा हौसला दिया और आज बेटे ने सल्यूट कर देश सेवा के लिए भी मां से आशीर्वाद लिया। क्षेत्रवासियों ने अमन की कामयाबी पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।