अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कामयाबी मिल ही जाती है, पौड़ी के जयहरीखाल ब्लॉक के दूरस्थ इलाके मेरुड़ा की रहने वाली अंकिता आज देश भर में उत्तराखंड का नाम रौशन कर रही है। अब राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदशर्न करने वाली उत्तराखंड की स्टार धावक अंकिता ध्यानी अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
अंकिता ध्यानी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीते जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उन्होंने क्वालीफाई कर लिया। अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप सात जुलाई से नैरोबी (केन्या) में शुरू होगी।
बता दें कि अंकिता ने साल 2016 में दौड़ना शुरू किया था। राष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल की वजह से वर्ष 2019 में अंकिता का चयन हांगकांग में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ था, लेकिन समय से पासपोर्ट न बन पाने के कारण वह इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाई। इस बार उन्होंने फिर अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।
अंकिता ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जितने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। गोवाहाटी में अंकिता ध्यानी ने 4 मिनट 22.19 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले बीते 11 जनवरी को अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था।
2019 में भी खेलो इंडिया में जीते थे 2 स्वर्ण–
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लगातार दूसरी बार किसान परिवार से निकली अंकिता ध्यानी ने दो स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है। जनवरी 2019 में भी अंकिता ध्यानी ने द्वितीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहला स्वर्ण 3000 मीटर में जीता था। इसके बाद 1500 मीटर का स्वर्ण भी अंकिता ने अपने नाम किया था। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर अंकिता 10 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उत्तराखंड में वह गांव की गोल्डन गर्ल के नाम से जानी जाती है।
')}