उत्तराखण्ड राज्य में समूह ग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। आयोग ने विभिन्न विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक, आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के कुल 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 24 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 14 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयन प्रक्रिया 02 चरणों में होगी। प्रथम चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी व लिखित प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की अर्हकारी (Qualifying) टंकण परीक्षा एवं आशुलेखन परीक्षा होगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए भिन्न-भिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्ताएं रखी गई हैं जिसका अवलोकन आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। भर्ती से सम्बंधित मुख्य तिथियां निम्नवत हैं-
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि- 17 सितंबर, 2024 ऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि- 24 सितंबर, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि- 14 अक्टूबर, 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि/अवधि- 18 अक्टूबर, 2024 से 21 अक्टूबर, 2024 तक
लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि- 08 दिसम्बर, 2024