उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध धाम बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि आज घोषित कर दी गयी है आज, बसंत पंचमी के मौके पर गढ़वाल के नरेंद्रनगर राजमहल में बोलांदा बदरी टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने गणेश पूजा के उपरांत कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।
आपको बता दें की बदरीनाथ मंदिर के कपाट सर्दियों के लिए 19 नवंबर 2017 से बंद हुए थे। विजयादशमी के मौके पर मंदिर के अधिकारियों की उपस्थिति में धर्माधिकारी ने उसके लिए शुभ घड़ी तय की थी ठीक उसकी प्रकार बसंत पंचमी के मौके पर भी कपाट खुलने की तारीख निकाली गयी है। अब 30 अप्रैल के दिन करीब सुबह साढ़े चार बजे धाम के द्वार खुलेंगे।
इसके अलावा 7 अप्रैल को राजदरबार में महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बदरी विशाल के लिए तिलों का तेल पिरोया जाएगा। आपको बताते चलें कि 20 जनवरी से बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जिसके बाद आज तिथि घोषित हो गई है। इसके साथ ही यहां आने वाले इच्छुक श्रधालुओं का इन्तजार भी ख़त्म हो गया। ')}