बागेश्वर: बागेश्वर जिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का अंतिम मत प्रतिशत जारी किया गया है। जिले के तीन ब्लॉक बागेश्वर में 63.27, गरुड़ में 61.89 तथा कपकोट में 63.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया जिले का कुल मतदान प्रतिशत 63.11 रहा।
जिले में चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए हैं, बता दें कि वोटिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था वहीं मुख्य विकास अधिकारी आर.सी.तिवारी ने आज विकासखंड गरुड़ के दूरस्थ मतदान केंद्रों राजकीय प्राथमिक विद्यालय मजकोट, छत्यानी व रौल्याना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी गरुड़, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से मतदान संपन्न होता पाया गया। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल ने भी बागेश्वर के कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने भी बागेश्वर ब्लॉक के रवाईंखाल, कमेडी, बहुली देवलचौरा और आरे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।