उत्तरकाशी: वि.ख.चिन्याली सोड के बगोडी गावं मे पहली बार बस पहुंची। गांव को सड़क सुविधा मिलने के साथ गांव तक बस पहुंचने पर ग्रामीणों ने खूब जशन मनाया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव तक बस आने से काफी सुविधा मिली है।
इस अवसर पर दुर्गा कन्सटेक्सन के मालिक व पी.एम जी एस वाई विभाग जेई दीपक बहुगुणा, राजेन्द्र पंत, डीडी पन्त, गिरवीर सिंह चौहान, सीएम बिष्ट, आदि ग्रामीण मौजूद रहे, ग्रामीणो ने ढोल नगाडो व माला डालकर सभी का स्वागत किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान गीता देवी अतर नेगी व सेकडो लोग उपस्थित रहे
पहली बार गांव तक पहुंची बस को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव तक आई इस बस का ढोल-दमाऊ के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव तक सड़क न होने के कारण ग्रामीण परेसान थे, अब गांव को सड़क सुविधा और बस मिलने से कठिनाई नहीं झेलनी होगी।
प्रधान गीता राणा ने कहा कि जहां पहले सड़क मार्ग तक आने में ग्रामीणों को तीन किमी पैदल रास्ता नापना पड़ता था। अब गांव को सड़क सुविधा मिलने के साथ बस आने से यह परेशानी दूर हो गई है। ')}