देहरादून: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की महानगर संयोजिका मधु जैन ने स्कूल में एक ऐसे बच्चे का एडमिशन कराया जो कि बाल मजदूरी कर रहा था। इस बच्चे की मां से बात करने पर जानकारी मिली कि बच्चे के पिता का देहांत हो चुका है और गरीबी के चलते वह बाल मजदूरी कर रहा था। समझा-बुझाकर उसका स्कूल में दाखिला कराया गया। यह बच्चा बिहार का रहने वाला है। उन्होंने बच्चे की मां को पढ़ाई की महत्ता बताई। मधु जैन ने उनको समझाया कि बच्चों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। बच्चे पढ़ लिखकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएंगे नहीं तो अनपढ़ रह कर उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। बच्चे पढ़ लिखकर हर फील्ड में जाएंगे और मां-बाप का नाम रोशन करेंगे। बच्चे की मां ने भी इस बात को समझा और कहा कि हम आप की इस बात से सहमत हैं और हम अपने बच्चे का भविष्य अंधकारमय नहीं होने देंगे।
बाल मजदूरी कर रहे बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलाया
You Might Also Like
Leave a Comment
Leave a Comment