बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियममें में खेले गये निर्णायक क्रिकेट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय जोड़ी ने मजबूत शुरुआत की।
भारत को पहला झटका 69 रनों के स्कोर पर लगा। जब ऑस्ट्रेलियाई रिव्यू में राहुल एलबीडब्ल्यू आउट हुए। राहुल ने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 19 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा ने शतक ठोका और विराट कोहली के दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी निभाई। एडम जांपा ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को अपने जाल में फंसाया, स्टार्क के उनका कैच लपका।
रोहित ने 128 गेंदों में 119 रन बनाए, उनके बल्ले से छह छक्के और आठ चौके निकले। श्रेयस अय्यर ने कप्तान विराट कोहली का साथ देते हुए तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े, कप्तान विराट कोहली 89 रन बनाकर हेजलहुड की गेंद पर क्लीनबोल्ड आउट हुए। इसके बाद मनीष पांडे और श्रेयश अय्यर ने टीम को जीत दिला दी। श्रेयश 44 रन और मनीष पांडे 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले सीरीज के निर्णायक एवं फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 131 रन और मार्नस लाबुशेन के 54 रनों की बदौलत भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की और से मोहम्मद शमी ने चार विकेट चटकाए।
')}