मशहूर ब्लॉगर बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पी रहे हैं। यह वीडियो उत्तराखंड के देहरादून का बताया जा रहा है वीडियो में बॉबी कटारिया बीच सड़क में कुर्सी डालकर शराब पी रहे हैं और बाइक से खतरनाक स्टंट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खुद संज्ञान लिया और देहरादून एसएसपी को मामले की जांच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, वीडियो में लोग उत्तराखंड पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं कि लोगों का कहना है कि उत्तराखंड की सड़कों पर खुलेआम ऐसी वीडियो बनाई जाती हैं जिससे देवभूमि की छवि खराब हो रही है। अब उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत तो दर्ज नहीं हुई है लेकिन वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि उक्त व्यक्ति का यह वीडियो देहरादून का निकलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।
सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने संबंधी वाइरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री @AshokKumar_IPS DGP Sir ने SSP, देहरादून को वीडियो के संबंध में जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। pic.twitter.com/Z5O6MJU4oI
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 10, 2022


