एनएचएआई द्वारा निर्मित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज गति से हो रहा है। फिलहाल एक्सप्रेसवे के सम्बन्ध में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि जुलाई महीने के अंत तक इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां फर्राटा भरना शुरू कर देंगी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मुताबिक 15 जुलाई तक एक्सप्रेसवे के दो पैकेज बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। एनएचएआई ने इसकी सूचना सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय को भी दी है।
एनएचएआई के अफसरों ने बताया कि मंत्रालय से जैसे ही हरी झंडी मिलती है वैसे ही यातायात शुरू कर लिया जाएगा। एनएचएआई ने उम्मीद जताई है कि एक्सप्रेसवे के दोनों पैकज तय समय सीमा के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएंगे और 30 जुलाई तक यातायात शुरू किया जा सकता है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा कैसे काम करेगा इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है।
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किमी (130 मील) होगी, और एक्सप्रेसवे तीन राज्यों-उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा, खासतौर पर दिल्ली देहरादून के बीच सफर आसान हो जाएगा। फिलहाल, नियोजित लेन की संख्या छह है और जरूरत पड़ने पर इसे आठ तक बढ़ाये जाने की संभावना है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, अभी दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने में लगभग पांच से छह घंटे लगते हैं लेकिन इस मार्ग के पूरा होने के बाद मात्र ढाई घंटे में ही सफर पूरा हो सकेगा।