पौड़ी गढ़वाल/अभिषेक नेगी: कल्जीखाल में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी गीता देवी ब्लाक प्रमुख बन गई है उनके साथ संजय पटवाल ज्येष्ठ प्रमुख व दीपक असवाल कनिष्ठ प्रमुख बन गए हैं गीता देवी मिरचौडा़ सीट से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है 12 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उनके समर्थन में मुहर लगाई है गीता देवी एक गृहिणी हैं उनके पति संजय कुमार ब्लाक मुख्यालय में पीआरडी के पद लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं जिस ब्लाक में खंड विकास अधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करते थे वह आज उसी ब्लाक के प्रमुखपति बन गये है।
इस प्रकार का राजयोग संदेश बहुत ही कम देखने को मिलता है इस रण में विजय प्राप्त होने का श्रेय पूर्व प्रमुख बीना राणा व पूर्व प्रमुख कल्जीखाल महेंद्र सिंह राणा को जाता है जिनके मजबूत स्तंभ व सार्थक प्रयासों से यह विजय मिली है हालांकि विपक्षी पार्टी का टकराव जबरदस्त देखने को मिल रहा था क्योंकि 1 वोट से विजय प्राप्त होना राजनीति में राजयोग से कम नहीं है। 12 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इस रण में जो विजय प्राप्त करी है उसमें उन्होंने राणा दम्पत्ति के द्वारा किए गए विकास एवं निर्माण कार्यों को क्षेत्र की सम्मानित जनता हमेशा याद रखेगी और ऐसी महान विभूतियों को कभी नहीं खोएगी जिस तरह से क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग कर इस रण में विजय बनाकर सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों का निर्भीक व विकासशील जनमानस का गौरव बढ़ाया है और क्षेत्र को एक नई दिशा एवं चेतना देकर क्षेत्र की जनता की आशाओं, भावनाओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होंगे।
राणा दम्पत्ति ने जिस प्रकार से अपना योगदान दिया और इन महान विभूतियों के संरक्षण में जो कार्य हुआ है इन लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों में हमेशा ही अपने क्षेत्र के प्रति संवेदनशीलता रही है और प्रयत्नशील व संघर्षशील रहे हैं जिस प्रकार से महान जनता ने अपना साथ, सहयोग, अपनत्व बनाया है उससे जनमानस का गौरव बढ़ाया है, जो कार्य महेंद्र सिंह राणा ने किए हैं वह अब तक किसी प्रमुख ने नहीं किए हैं इस विजय पर विकासखंड कल्जीखाल के विभिन्न क्षेत्रों के समर्थकों में खुशी देखने को मिल रही है। जिस तरह से जनता ने अपार जनसमर्थन व प्यार स्नेह दिया है व कमल खिलाया है, उससे प्रतीत होता है कि भाजपा की डोर कहीं ना कहीं मजबूत हो रही है।