रामनगर में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है, जिला नैनीताल के रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले के बह गई। बस में कुल 2 दर्ज़न से ज्यादा यात्री बताये जा रहे है, गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार,जिला नैनीताल के रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले के बह गई। मौके पर जेसीबी की मदद से सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि ड्राइवर लोगों की जान जोखिम में डालकर बरसाती नाले पार करने की कोशिश कर रहे हैं। सवाल यह भी उठता है कि इस नाले पर पुल कब बनेगा?