देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मुख्य आरोपी खालिद मलिक के परिवार के अवैध कब्जे पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है। लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल और एसपी देहात शेखर सुयाल की अगुवाई में राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह आरोपी का परिवार ही क्यों न हो। मौके पर मौजूद खालिद के परिवार ने भी माना कि जिसने गलत किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक का मामला सुर्खियों में है। तमाम युवा सड़कों पर है युवा पूरे मामले की सीबीआई जांच और परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “जो भी इस मामले में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
सरकार ने इस प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात परियोजना निदेशक के. एन. तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस विभाग के एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है।



