लगभग 60 यात्रियों से भरी बस जो कि हरिद्वार से शिमला जा रही थी ओरंगाबाद के पास पुल से नेचे खड्ड में गिर गयी हादसे की वजह तेज रफ़्तार से आ रही कांवड़ियों की जीप को बताया जा रहा है जिन्हें बचने के चक्कर में बस चालक अपना संतुलन खो बैठा और गाडी खड्ड में जा गिरी गनीमत ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं 22 लोगों को हल्की चोटें आई सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी मौके पर एसडीएम ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बस में 55 नेपाली मूल के यात्री हैं। जो सेब सीजन के लिए हिमाचल जा रहे थे। यात्रियों में नौ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार में कावंड़ मेले के कारण हाईवे जाम है। हरिद्वार से सहारनपुर डिपो की एक बस गुरुवार सुबह शिमला के लिए निकली थी। इसमें 60 यात्री सवार थे। हाईवे पर कांवड़ के कारण अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं होने के कारण बस ड्राइवर ने रोशनाबाद बिहारीगढ़ संपर्क मार्ग से बस निकाली। यह संकरा रास्ता है। औरंगाबाद के पास अचानक सामने से एक तेज रफ्तार कांवड़ियों की जीप आ रही थी। बस ड्राइवर ने जीप को पास देने का इशारा किया, लेकिन जीप चालक तेजी से बस की ओर आता रहा। जीप से बचने की कोशिश में बस खड्ड पर बनी पुलिया से नीचे उतर गई और पलट गई।
यह भी पढ़ें- हिमांचल बस हादसा- 28 लोगों की मौत, 8 घायल ड्राईवर ने बताया कैसे हुआ हादसा ')}