उत्तराखंड में रविवार का दिन काला दिवश साबित हुआ तडके सुबह देवभूमि में पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक के पिपली-भौन मोटर मार्ग पर एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना बड़ा था कि बस के परखच्चे उड़ गए, दुर्घटना में करीब 44 लोगों की मौत की सुचना है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं, अभी शासन की और से लिस्ट जारी नहीं हो पाई, मृतकों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है बस में करीब 50 के करीब यात्री सवार थे।
खबर के अनुसार बस भौन से रामनगर जा रही थी, तभी नैनीडांडा ब्लॉक के पिपली-भौन मोटर मार्ग पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा भौन से करीब 15 किलोमीटर आगे ग्वीन पुल के पास हुआ। बस यात्रियों से भरी हुई थी और संगुड़ी गदेरे में अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। राहत बचाव कार्य जारी है।
एसआरडीएफ टीम के साथ तीन बचाव हेलीकॉप्टर भी सहस्त्रधारा हेलीपैड से निकल चुके हैं। टीम ने घायलों को धुमाकोट अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। सभी मृतक स्थानीय बताए जा रहे हैं।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बस दुर्घटना पर दुख जताया है। साथ ही सीएम ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
')}