मसूरी-देहरादून मार्ग पर दर्दनाक हादसे की खबर है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस आइटीबीपी के निकट शेरगढ़ी में डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस मसूरी से सवारियां लेकर देहरादून की ओर जा रही थी।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ आइटीबीपी उत्तराखंड पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर दून अस्पताल और उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। खाई में उतर घायलों को निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। मौके पर बड़े अधिकारी भी पहुंचे हैं दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है। हादसे के कारण सड़क पर कई किमी लंबा जाम लग गया जिसे खोलने का प्रयास जारी है।