उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां झड़ी पानी के पास एक कार अन्य गाडी से टक्कर के बाद 200 मीटर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जड़ीपानी की दुर्घटना में कार व मैक्स की टक्कर हुई थी जिसमें कार टक्कर होने के बाद खाई में जा गिरी। दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर थाना चम्बा से पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 एवं फायर सर्विस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू किया गया तथा गहरी खाई से एक महिला सहित 02 घायलों को तथा एक शव को निकाला गया।
दुर्घटना में मैक्स में बैठे चालक और उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा लाया गया जहां डाक्टर ने कार चालक तुषार पांडेय (29) निवासी पालक दिल्ली को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में कुल एक व्यक्ति की मृत्यु तथा पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में बृजकिशोर (32) दिल्ली, बंटी (28) बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट (28) गाजियाबाद, मैक्स चालक किशोरी लाल (42) टिहरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी (36) शामिल हैं। सभी को एम्स रेफर कर दिया गया है।