उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के चलते सड़कों का हाल बुरा हुआ पड़ा है जिसकी वजह से लगातार सड़क हादसों में वृद्धि देखने को मिल रही है। आज उत्तराखंड के थाना हिंडोलाखाल में एक कार हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सांय को थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र अंतर्गत छडियारा रोड जामणीखाल के पास एक अल्टो मारुति कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर खाई में गिर गई, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, जो घायल हुए। दोनों व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति जनता जयकिसान इंटर कॉलेज रोड़धार हिंडोलाखाल में अध्यापक हैं।
घायलों के नाम –
शिवलाल पुत्र श्री सुंदरलाल ग्राम छड़ियारा पोस्ट रोड़धार, 42 वर्ष
अवतार सिंह रावत पुत्र श्री किशन सिंह रावत ग्राम जारौला हाल निवास जामणीखाल