देहरादून में देर रात हुई भारी बारिश की वजह से नदी नालों में उफान देखने को मिला, जिससे नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों ने खौफ में रात गुजारी। कारगी चौक से आगे बंजारावाला से पहले नाले में एक कार बह गई जिसमें सवार दो व्यक्ति नाले में बह गए, मौके पर उत्तराखंड पुलिस की टीम थाना पटेलनगर और C.O मसूरी पहुंचे थे। साथ ही SDRF की टीम राहत कार्य के लिए बुलाई गई थी। एक व्यक्ति को H.P Gas गोदाम के पास लोगों द्वारा बचाकर निकाला गया, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है।
बता दें कि देहरादून में गुरुवार देर रात तक हुई बारिश से शहर से होकर गुजरने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया। नालों के उफान पर आने से किनारे पर रहने वालों की दिक्कतें बढ़ गई। वहीं सड़कों पर भी जलभराव होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ पुलिस द्वारा बताया गया कि देहरादून में एक हौंडा सिटी कार UK07DR3356 बही है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया। देहरादून में अन्य किसी जगह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कंट्रोल रूम के मुताबिक, कई इलाकों में घरों में बारिश का पानी घुसने की सूचनाएं मिली है।
दूसरी और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बारिश होने की सूचना है। रुद्रप्रयाग जिले में हुई भारी बारिश से सिरोबगड़ एवं आसपास के क्षेत्र में काफी मलबा आ गया था, मलबे की चपेट में आकर एक जेसीबी नदी में गिर गई और ट्रक सहित कई वाहन मलबे में फंस गए। फिलहाल रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी मेदनपुर में मलबा आने से बंद है। जिस कारण इस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध चल रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी दी है कि नरकोटा के पास अवरुद्ध मार्ग खुल गया है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ पर अभी भी बाधित है।