देहरादून में पेट्रोल पंप बंद होने की भ्रामक खबर फैलाने वाले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन लोगों सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाई थी कि देहरादून में जल्दी ही पेट्रोल खत्म हो जाएगा उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पेट्रोल और डीजल कंपनियों की हड़ताल और पेट्रोल पंप बंद होने की भ्रामक खबर फैलाई जिससे पूरे शहर में पेट्रोल डीजल को लेकर अचानक मारामारी शुरू हो गई लम्बी-लम्बी कतारे लग गई थी।
सोशल मीडिया पर ऐसी खबर फैलाने वाले कुल छह लोग के खिलाफ पुलिस ने आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। देहरादून शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया जिला पूर्ति अधिकारी जसंवत सिंह कंडारी की ओर से जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात पूर्ति निरीक्षक एवं प्रभारी पेट्रोलियम अनुभाग सुनील देवली की ओर से तहरीर दी गई है। जिसमें सहसपुर निवासी नजाकत अली, सतपाल धनिया, कांवली रोड निवासी अमित तोमर, कोतवाली क्षेत्र निवासी सद्दाम अली, ईमरान राणा, गुलफाम अली नामजद हैं।