उत्तराखंड में तबलीगी जमात प्रकरण एवं लॉकडाउन के उल्लघंन में उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में डीजी लॉ/ऑर्डर सर अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत न होने पर हरिद्वार में 02 लोगों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 07 व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत 06 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में तब्लीगी जमात के प्रकरण के बाद अचानक ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली और विभिन्न जगहों से आये जमातियों को डीजी लॉ/ऑर्डर सर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि यदि वो 7 अप्रेल तक अपने आप सामने नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद 180 जमातियों ने सामने आकर अपना चेकअप करवाया था। कुछ जमाती फिर भी छुपे रहे जिसकी वजह से उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।