CBSE ने 12वीं का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई के संपूर्ण परिणामों में देशभर में यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने टॉप किया है। तान्या ने 500 में से 500 नंबर हासिल किए हैं।
इस साल परीक्षा में सीबीएसई ने कुल पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत दर्ज किया। लड़कों का पास प्रतिशत 91.25 और लड़कियों ने कुल पास प्रतिशत 94.54 प्रतिशत दर्ज किया है। इस साल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। 12वीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की गई थी और 15 जून को संपन्न हुई थी।
देहरादून में तीन छात्र-छात्राओं ने सयुंक्त रूप से टॉप-
इस साल देहरादून रीजन का रिजल्ट 85.39% रहा। देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। देहरादून रीजन में तीन छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है। जिसमें ऋषिकेश के अभिनव उनियाल, रुद्रपुर की हरमन कौर बब्बर और अमरोह उत्तरप्रदेश की कशिश यादव ने 498 अंक प्राप्त किए हैं। देखिए देहरादून के टॉपर लिस्ट-
- अभिनव उनियाल। ऋषिकेश- 498 अंक
- हरमन कौर बब्बर, रुद्रपुर- 498 अंक
- कशिश यादव, अमरोह उत्तर प्रदेश- 498 अंक
- मानसी सेठी, रुड़- 497 अंक
- सौरभ सिंह, पिथौरागढ़-497 अंक
- घृताची गुप्ता, बिजनौर उत्तर प्रदेश-497 अंक
- परिधि कुकरेजा, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश-497 अंक
- चैतन्य मिगलानी बिजनौर उत्तर प्रदेश- 496 अंक
- मु.अदनान खान, सहारनपुर उत्तर प्रदेश-496 अंक
- भव्य गुजराल, देहरादून- 495 अंक
- कृति सौम्या, अमरोहा उत्तर प्रदेश-495 अंक
- अर्शप्रीत कौर, बिलासपुर उत्तर प्रदेश-495 अंक
- वंश जिंदल, बिलासपुर उत्तर प्रदेश-495 अंक
बता दें कि सीबीएसई ने साल 2023 कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की डेट जारी कर दी है। सीबीएसई 12वीं का परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से होगी।