सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं 2024 की परीक्षा वार्षिक एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अभी से तैयारियां शुरू कर दें। इस परीक्षा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। जिसमें जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक सूचना सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा की अवधि लगभग 55 दिनों की होगी। विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की तरफ से नवंबर-दिसंबर में जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने सभी संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें।
इस साल 93.12% रहा था CBSE का पास प्रतिशत-
वर्ष 2023 में सीबीएसई कक्षा 12वीं के लिए कुल 16,96,770 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं, 10वीं की परीक्षा के लिए 21,86,940 छात्र पंजीकृत थे। 2023 में सीबीएसई ने 15 फरवरी को बोर्ड परीक्षा शुरू की थी। परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को सीबीएसई ने घोषित कर दिया था तभी बोर्ड ने कह दिया था कि 2024 में भी परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। बता दें कि इस साल कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.12% रहा था, जबकि कक्षा 12वीं का 87.33% रहा।