CBSE बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं। आज घोषित परिणामों में उत्तराखंड दून रीजन में 83.22 फीसदी रिजल्ट रहा है।
देहरादून की देवज्योति चक्रबर्ती और सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है। हरिद्वार के आयुष शर्मा, देहरादून के आर्यमन मिश्रा, नैनीताल के ईशान जैन और ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे वहीं, रिया भाटिया, प्रियांशी मित्तल, हितेश पांडेय और गार्गी अंथवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने किया कमाल-
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई 12 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम इस बार भी शानदार रहा है। इस साल स्कूल की कॉमर्स वर्ग की छात्रा राशि कुदेशिय 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है, साथ ही नया स्कूल रिकॉर्ड भी बनाया है।
कला वर्ग में आयुष कुमार 98.75 प्रतिशत, शिवांश मोहन 98.5 प्रतिशत, जार्ली थॉमस 98.25 प्रतिशत तथा संजना जायसवाल 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।विज्ञान वर्ग में इवान्शाई न्याला मायलीम उलांग ने 97.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 63 छात्रों ने औसतन 91.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जुलाई के आखिर में हो सकता है जारी-
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 25 से 30 जुलाई के बीच घोषित होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, कॉपियां जांचने का काम पूरा हो चूका है, और अब कभी भी रिजल्ट घोषित करने की तिथि जारी हो सकती है। बता दें कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड में कुल 2 लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, इनमें से हाईस्कूल में 1 लाख 50 हजार 289 परीक्षार्थी बैठे थे और इंटरमीडिएट में 1 लाख 21 हजार 126 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।