चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कांडई नंदानगर की व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी का चयन पुणे में होने जा रहे राष्ट्रीय सिविल एथलेटिक टूर्नामेंट के लिए हुआ है। बता दें कि पिछले वर्ष ही शिक्षिका बबिता जोशी ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए देहरादून में ट्रायल दिया था जिसमें बबीता जोशी ने जीत दर्ज की थी।
अब उनका चयन पुणे में होने वाली राष्ट्रीय सिविल एथलेटिक टूर्नामेंट के लिए हुआ है, सबसे खास बात तो यह है कि इस प्रतियोगिता में बबीता के पति मुकेश चन्द्र शर्मा भी प्रतिभाग करते हुए नजर आएंगे। पति-पत्नी दोनों का इस प्रतियोगिता में चयनित होने से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। शिक्षिका बबीता जोशी लगातार अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है वहीं उनके पति मुकेश चंद शर्मा भी कड़ी मेहनत के साथ लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं वे वर्तमान समय में खेल प्रशिक्षक के पद पर टनकपुर चंपावत में कार्यरत है।