चम्पवात जिले के टनकपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर पैदल चल रहे श्रधालुओं को कुचल डाला। दर्दनाक हादसे में 10 श्रधालुओं की मौत की खबर है जबकि 18 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को तत्काल 108 से सीएचसी टनकपुर में भर्ती करवाया गया है जहां पर जादातर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबित घटना सुबह 5 बजे के करीब हुई जब पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन के जा रहे श्रधालुओं के जत्थे को बौना गिरी रोड पर बिचई में सेल टैक्स ऑफिस के पास पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने बेरहमी से रौंद दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस और सेना मौका पर पहुंची और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बताये जा रहे हैं।
मृतकों के नाम-
दीनदयाल (35वर्ष) पुत्र फोतिराम निवासी नवाबगंज, वीर सिंह (18वर्ष) पुत्र अंगद लाल निवासी बहेड़ी, सोनू (18वर्ष) पुत्र माखन लाल निवासी बुखारपुर नवाबगंज, विशाल (17वर्ष) निवासी हाफिजगंज, रामकुमार (16वर्ष) पुत्र नन्हे सिंह निवासी नवाबगंज, बाबू (12वर्ष) पुत्र माखन लाल निवासी नवाबगंज, केशर सिंह (16वर्ष) पुत्र रूपकरण निवासी बहेड़ी, रामस्वरूप (40) वर्ष पुत्र नाथूलाल निवासी नवाबगंज, सोहन (40वर्ष) पुत्र नाथूलाल निवासी बुखारपुर, नवाबगंज। ')}