आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड क टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत की और लगातार अंतराल पर विकेट निकाले। हालांकि डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की फिफ्टी से जैसे-तैसे कीवी टीम 250 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही।
माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले। वहीं डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए उनके बल्ले से 3 चौके निकले।
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। जहां वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन दिए और कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन दिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 30 और मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 74 रन दिए।