स्व. प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत ने पिथौरागढ़ उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी इस सीट पर जीत का जश्न मना रही है। बता दें कि चुनाव लड़ने के लिए शिक्षिका चंद्रा पंत ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था और फिर पारम्परिक कही जानी वाली विधानसभा सीट पर 3267 वोटों से शानदार जीत हासिल कर ली। वहीं, दूसरी और कांग्रेस ने भी कड़ी टक्कर दी, उनका वोट प्रतिशत 45% रहा जो कि पिछली बार के चुनाव से 1 प्रतिशत कम रहा, बीजेपी का वोट शेयर 1 से 2 प्रतिशत बढ़ गया। प्रकाश पंत जी ने उस वक्त इस सीट पर 2684 वोटों से जीत हासिल की थी।
गौरतलब है कि 5 जून 2019 को प्रकाश पंत के निधन के बाद से पिथौरागढ़ की सीट खाली चल रही थी। अब इस पर 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11 राउंड हुई मतगणना में चंद्रा पंत को कुल 26086 मिले, जबकि उनके विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को 22819 वोट मिले। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज भट्ट को 835 वोट मिले जबकि नोटा के 844 वोट पड़े।