चमोली: जिले में नंदप्रयाग के पास गुरुवार को एक भूस्खलन ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घरों और तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। खबर के अनुसार, चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के सड़क के चौड़ीकरण के दौरान भूस्खलन हुआ। मलबे से तीन मकान जमींदोज हो गए और तीन वाहन दब गए गनीमत रही कि हादसे में को हताहत या घायल नहीं हुआ। पत्थरों के गिरने का शोर सुनकर आसपास मौजूद ऑल वेदर रोड परियोजना के कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। हालांकि पिछले दिनों हुए भूस्खलन को देखते हुए पहले ही मकान खाली कराकर लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करा दिया गया था। अभी भी रास्ता पूरी तरह बाधित है और लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग पत्थरों के ऊपर से ही आवाजाही कर रहे हैं। मार्ग को खोला जा रहा है।