रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती का स्थानांतरण जनपद रुद्रप्रयाग से जनपद चंपावत होने के उपरांत सोमवार को विकास भवन सभागार में एक भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, विकास विभाग से जुड़े प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. खाती के साथ बिताए गए कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए उनके सादगीपूर्ण एवं प्रेरणादायी नेतृत्व की सराहना की।
विदाई समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. खाती के सरल, संवेदनशील एवं सकारात्मक दृष्टिकोण की विशेष प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि वे न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि कर्मचारियों और आमजन के प्रति सम्मान और करुणा का भाव रखने वाले व्यक्तित्व हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में जनपद के विकास के लिए जो प्रयास किए, वे स्मरणीय रहेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि डॉ. खाती के अंदर नेतृत्व की असीम क्षमता है, जिसके माध्यम से उन्होंने विकास योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। उन्होंने सदैव टीम भावना के साथ कार्य किया और सभी को साथ लेकर चलने की नीति अपनाई। यही कारण है कि वे सभी के प्रिय बने और उनके स्थानांतरण पर जनपद में एक भावुक वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम में डॉ.जीएस खाती ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रुद्रप्रयाग में कार्य करते हुए एक परिवार जैसा अनुभव किया। उन्होंने कहा कि हमें सदैव आम जनमानस के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए और प्रत्येक जरूरतमंद तक सहायता ईमानदारी और सकारात्मक सोच के साथ पहुंचानी चाहिए।
यही प्रशासनिक सेवा का मूल उद्देश्य भी है।विदाई के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डॉ. खाती को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस भावपूर्ण विदाई समारोह में माहौल अत्यंत आत्मीय और सम्मान से परिपूर्ण रहा।
इस अवसर पर जिला परियोजना निदेशक (एपीडी) विमल कुमार, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, विकास विभाग से जुड़े समस्त खंड विकास अधिकारी, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में डॉ. खाती के उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।