उत्तराखंड में दो IAS अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी…
टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित को अब हरिद्वार जिले का DM बनाया गया है जबकि नितिका खंडेलवाल को टिहरी का DM बनाया गया है। श्रीमती नितिका खण्डेलवाल (आईएएस-2015),जो वर्तमान में अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक USAC तथा प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान के पद पर कार्यरत थी।
अब इनको जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना के पद पर नियुक्त किया गया है।
-: स्थानान्तरण / तैनातीः-
तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग/पदभार में से स्तम्भ 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है:-