मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। मुख्यमंत्री रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धारा 151 और 164 का हवाला देते हुए संवैधानिक संकट के चलते इस्तीफा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग धारा 164 की वजह से चुनाव नहीं करा सकते इसलिए मैंने इस्तीफ़ा देना उचित समझा है। बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का पद संभाला था। वे कुल 114 दिन मुख्यमंत्री रहे।
विधायक दल की बैठक में होगा नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान-
देहरादून में भाजपा विधायकों को 11 बजे बैठक आयोजित होनी है जिसमे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र्र सिंह तोमर बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेेंगे। नए मुख्यमंत्री को
विधायक दल से ही चुना जाएगा, हालांकि कुछ सांसदों के नाम पर भी मुहर लग सकती है, लेकिन अभी चुनाव के लिए नौ महीने का समय बाकी है ऐसे में राज्य में किसी सांसद का मुख्यमंत्री बनना मुश्किल है। बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद रहेंगे।
नए मुख्यमंत्री के तौर पर इन नामों की है चर्चा-
तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे की खबरों के बाद से नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा जोरों पर है। मुख्यमंत्री के लिए चर्चित नामों में सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, पुष्कर सिंह धामी के नाम चर्चाओं में हैं। महिला दावेदार के रूप में पार्टी विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की पुत्री ऋतु खंडूड़ी व राज्यमंत्री रेखा आर्य के नाम भी लिए जा रहे हैं।