पंच केदारों में विख्यात भगवान तुंगनाथ मंदिर के मुख्य पड़ाव चोपता में पुलिस प्रशासन की ओर से चौकी खोली गयी है। पहले जहां चैकी न होने से तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतें का सामना करना पड़ता था। साथ ही शराबियों का हुड़दंग यहां बना रहता है। ऐसे में स्थानीय जनता की मांग पर चोपता में पुलिस चैकी खोल दी गयी है।
दरअसल, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ का धाम चोपता मार्ग से चार किमी की दूरी पर अवस्थित है। यात्रा सीजन के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ यहां रहती है, जबकि सालभर तक चोपता-दुगबिट्टा में सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है। मखमली बुग्यालों का दीदार करने के लिए सैलानी यहां पहुंचते हैं। रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद की सीमा पर पड़ने वाला चोपता क्षेत्र में खासकर दिसम्बर व जनवरी माह में बर्फ पड़ने पर सैलानी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं।
ऐसे में चोपता में नियमित पुलिस चौकी की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। चौकी खुलने से तुंगनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों एवं चोपता पहुंचने वाले पर्यटकों को सुरक्षा मिलेगा। साथ ही चोपता में पुलिस के होने से तुंगनाथ आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों की सूची भी मिलेगी। ऐसे में अवांछनीय गतिविधियों में भी पुलिस की हर समय नजर रहेगी। ')}