भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा अब तक अपराजेय रहे हैं। आज धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 06 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज क्लीन स्वीप की है यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वहीं श्रेयस अय्यर ने आज के मैच में नाबाद 73 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया। उन्होंने सीरीज में नंबर-3 पर विराट कोहली की जगह मौका पर खुद को साबित किया। पहले टी20 में उन्होंने 28 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए थे। फिर दूसरे टी20 में 44 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आज के मैच में एक बार फिर 45 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली यानी वे पूरी सीरीज में आउट ही नहीं हुए।
बता दें कि आज के मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 146 रन बनाए थे इसके जवाब में भारत ने श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक के दम पर लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच 4 मार्च से 2 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसके बाद आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाएगा।