राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 16 मार्च 2023 से चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस को स्वच्छता अभियान के रूप में क्रियान्वित किया गया l
पित्थुवाला वार्ड नंबर 87 के सेवला कला खुर्द क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर स्वयंसेवियों द्वारा घरेलू कूड़े कचरे का निस्तारण विषय पर कविता पाठ, नाटक एवं भाषण द्वारा जन समूह को संबोधित कर इस समस्या के बारे में जागृत किया गया l
आज के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद श्री हरि प्रसाद भट्ट ने समुदाय में जागृति फैलाने का संदेश देते हुए कहा ,कूड़े-कचरे का सही प्रकार से निष्पादन न होने से पर्यावरण गन्दा होता है। दुर्गन्ध फैलने के अतिरिक्त इसमें कीटाणु भी पनपते हैं जो कि विभिन्न रोगों के कारक होते हैं। ऐसे स्थानों पर मच्छर, मक्खियाँ और चूहे भी पनपते हैं। अतः घर में, घर के बाहर या बस्तियों में पड़ा कचरा समुदाय के स्वास्थ्य के लिए भयंकर दुष्परिणाम पैदा कर सकता है। इसलिए नागरिकों को चाहिए कि गीले कूड़े व सूखे कूड़े का सही तरह से निष्पादन सुनिश्चित करें l
कार्यक्रम संचालक श्री जैनेंद्र सिंह राणा एवम श्री मती शेफाली सैनी द्वारा बताया गया की,अक्सर देखने में आता है कि घर का कचरा, जिसमें की लोहे के डिब्बे, कागज, प्लास्टिक, शीशे के टुकड़े जैसे इनऑर्गेनिक पदार्थ या बचा हुआ खाना, जानवरों की हड्डियाँ, सब्जी के छिलके इत्यादि ऐसे ही खुले स्थानों पर फेंक दिए जाते हैं, इस तरह के कृत्यों को रोकने के लिए सभी स्वयंसेवकों को जनसंपर्क कर क्षेत्र वासी ,नगर वासी तक यह जानकारी देने का आवाहन किया गया l कार्यक्रम की दैनिक गतिविधियों के सफल संचालन में संस्था पीआरडी श्री आशाराम उनियाल का विशेष सहयोग स्वयं सेवियों को लगातार मिल रहा है l
कार्यक्रम में उप प्रधान सुंदरियाल जी ,सीo एचoओo श्री हिमांशु रावत, एएनएम श्रीमती राखी ,आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती राजेश्वरी एवम अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l