देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इस बीच मौसम विज्ञान ने एक बार फिर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी चम्पावत और बागेश्वर में भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि अन्य जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
दरअसल, मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होगी।
बता दें कि कल टिहरी जिले में चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर भूस्खलन होने से एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। बारिश के अलर्ट के चलते आज चंबा, कीर्ति नगर, देवप्रयाग, जौनपुर और नरेंद्र नगर ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी रही।
बता दें कि सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून में माजरा चौक, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन, दर्शन लाल चौक और एसलेहाल चौक, कारगी चौक इलाके में जाम की स्थिति बनी और कई लोगों के घरों में पानी घुस गया तो ढालवाला में नाले में गाड़ियां फंस गई। नदी किनारे बस्तियों में रहने वाले लोग भी रात भर सहमे रहे। बरसात के कारण सड़कों का हाल तो बहुत बुरा हो गया है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण मंगलवार को बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।